1 May से 18 से ज्यादा Age वाले लोग Corona Vaccine लगवाने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें | Boldsky

2021-04-24 121

The havoc of the Corona epidemic is increasing every day. More than 3 lakh 32 thousand cases have been reported in the last 24 hours. More than 3 lakh new cases of Kovid-19 are coming up every day. In view of such a frightening situation, the Central Government has decided to start the campaign of Covid Vaccination on a more extensive scale. On 19 April, it was announced by the Central Government that from 1 May, the vaccine would be given to people above 18 years of age. As soon as this news comes, many questions are arising in the minds of people.

कोरोना महामारी का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। हर दिन 3 लाख से अधिक कोविड-19 के नए मामले आने से लोगों में काफी चिंताएं बढ़ रही हैं। ऐसी भयावह स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन का अभियान और अधिक व्यापक स्तर पर शुरू करने का फैसला किया है। 19 अप्रैल को केंद्र सरकार द्वारा यह ऐलान किया गया था कि 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी। इस खबर के सामने आते ही लोगों के मन में कई सारे सवाल उठ रहे हैं।

#Coronavirus #Covid19 #Vaccination